Dulhe Raja Lyrics
पीछे बाराती आगे बैंड बाजा
आये दूल्हे राजा
गोरी खोल दरवाज़ा
पीछे बाराती आगे बैंड बाजा
आये दूल्हे राजा
गोरी खोल दरवाज़ा
पीछे बाराती आगे बैंड बाजा
आये दूल्हे राजा
गोरी खोल दरवाज़ा
लाज शर्म की रेखा को पार करले
ना ना ना कर हां हां तू प्यार करले
लाज शर्म की रेखा को पार करले
ना ना ना कर हां हां तू प्यार करले
नाचते गाते तेरी गली हम आयेंगे
तुझको उठा के गोरी हम ले जाएंगे
अपनी मर्ज़ी से आजा दिल में समा जा
आये दूल्हे राजा
गोरी खोल दरवाज़ा
जा सनम तेरी कसम
कही मेरी मजबूरियां हाय
बन न जाए मेरे हाथों की चूड़ियां
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तेरी यादों ने मुझे थाम लिया
आ मेरे सनम अब वक़्त है कम
होठों पे है दम मुझे तेरी कसम
आँखों में आसूं दिल में है ग़म
आजा आजा
तू है बगा मेरे सपनो के राजा
राजा आजा राजा आजा
राजा आजा राजा आजा
मेहँदी लगा ले सोलह सिंगार कर ले
दुल्हन बन जा खुद को तैयार कर ले
हो मेहँदी लगा ले सोलह सिंगार कर ले
दुल्हन बन जा खुद को तैयार कर ले
कब से न जाने तेरे पीछे पड़ा हूँ
देख तेरे घर के सामने खड़ा हूँ
में अन्दर आऊं या बाहर तू आजा
आये दूल्हे राजा गोरी खोल दरवाज़ा
पीछे बाराती आगे बैंड बाजा
आये दूल्हे राजा गोरी खोल दरवाज़ा