Attitude Shayari In Hindi. एटीट्यूड शायरी हिंदी में लिखा हुआ

 Attitude Shayari In Hindi : एटीट्यूड शायरी हिंदी में लिखा हुआ | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | attitude shayari😎😎😎 boy. attitude shayari😎😎😎 2 line. attitude shayari🔥 love. attitude shayari🔥 copy instagram.

Attitude Shayari In Hindi

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी love 2 Line. Instagram 2 line shayari in Hindi. खूबसूरत दो लाइन शायरी. Attitude Status Shayari Hindi Mein. 200+ Attitude Shayari Photo | धमाकेदार एटीट्यूड शायरी (2024).


Attitude Shayari In Hindi


हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे

मुझे भी कुत्ते पलने का शोक है !!


मुरझाये हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,

जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे !!


मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,

तू बता तुझे कोई परेशानी है?


चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,

मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे !!


नाम और पहचान चाहे छोटी हो

पर अपने दम पर होनी चाहिए !!


ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,

मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हूँ !!


अपना ‪#Status‬ खुद बनाने का उसूल है हमारा,

क्योंकि शेर का झूठा ‪शिकार‬ तो कुत्ते भी चाटते हैं


मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,

शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता !!


अच्छे अच्छे मुझे अच्छे नहीं लगते,

मेरा परखने का मिजाज थोड़ा हट के है !!


इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना

मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो


मेरी खामोशी को मेरी हार समझने वाले,

ये तो प्लानिंग है मेरी तुझे मिट्टी में मिलाने की !!


प्यारो के लिए खास हूँ,

और गुंडों के लिए बदमाश हूँ !!


समय का इंतजार करो,

तुम मुझे देखते रह जाओगे !!


सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास

कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं


Attitude Shayari 2 Lines


मेरे पास जुनून है तभी तो

तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है


ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे

जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे


अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है

अपनी तो क़िस्मत उसने लिखी है

जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता


हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं

पर कोई बुराई करे

इतना किसी को हक़ नहीं


ज़िंदगी अपनी अंदाज़ में जीनी चाहिए

दूसरों के कहने पर तो

शेर भी सर्कस में नाचते हैं


इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले

पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ


भले ही अपने ख़ास दोस्त कम हैं

पर जितने भी है Nuclear Bomb हैं


एटीट्यूड शायरी हिंदी में लिखा हुआ | किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | attitude shayari😎😎😎 boy. attitude shayari😎😎😎 2 line. attitude shayari🔥 love. attitude shayari🔥 copy instagram.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads