Mera Dil Tod Ke Lyrics - Neelkamal Singh - मेरा दिल तोड़ के

Mera Dil Tod Ke Lyrics यह नया भोजपुरी बेवफाई गीत है जिसे Neelkamal Singh & Shilpi Raj ने गाये है। इस गाने को Ashutosh Tiwari ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Satendra Ji ने। इसे Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongMera Dil Tod Ke
SingerNeelkamal Singh & Shilpi Raj
FeaturingNeelkamal Singh & Astha Singh
LyricsAshutosh Tiwari
MusicSatendra Ji
Copyright LabelGlobal Music Junction Pvt. Ltd.

Mera Dil Tod Ke Lyrics (Hindi)

मेरा दिल तोड़ के !
सैलरी से तेरा महंगा मेरा मेकअप हो गया
आज से अपना समझो की ब्रेकअप हो गया
अरे ! ये क्या कह रही हो ?
सही बोल रही हूँ !
सैलरी से तेरा महंगा मेरा मेकअप हो गया
आज से अपना समझो की ब्रेकअप हो गया
कर रही हूँ शादी तुमसे मिलेगी आजादी
पीके नशा में धूत होगे तुम
मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
क्या ?
मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
अरे जाओ !
मेरा दिल तोड़ के ! तोड़ के !
बहुत होगे तुम !

तू तो रख दोगे जिन्दगी बेकार करके
पछताती हूँ मैं तुमसे प्यार करके
अरे यार ! क्या मैं कर दूँ ?
प्यार करके !
अरे अब तक मैं जितना कमाया
सब तुझपे लुटाया रे
क्या दिए हो ?
आपन बीड़ी के पईसा बचा के
क्या ?
तेरा मेकअप कराया रे
पास में न कार है न अच्छा घर बार
प्यार करते भी झूठ होगे तुम
अरे मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
अरे ऐसा नहीं है !
मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
जाओ तुमसे उम्मीद नहीं थी ये !
बहुत होगे तुम ! मेरा दिल तोड़ के !

मुझे तुमपे भरोसा जरा सा नहीं
मेरी शादी में करना तमासा नहीं
तमासा नहीं !
ठीक है !
ज्यादा उलझन में मत डालना !
बेवफा तेरी शादी में आके
सामने आशुतोष को बुला के
हां तो आना !
नीलकमल तुम्हारी सच्चाई
सुनो रख देंगे सबको बता के
कर दो डिलीट मेरे प्यार का जो चिट से
बनाये सबूत होगे तुम
मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
क्या !
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
हटो !
मेरा दिल तोड़ के अकेले मुझे छोड़ के
जानता हूँ खुश तो बहुत होगे तुम
अच्छा !

“Mera Dil Tod Ke” Song Singer Name ?

Neelkamal Singh & Shilpi Raj

“Mera Dil Tod Ke”Video Song Star Cast Name ?

Neelkamal Singh & Astha Singh

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads