Mat Poochh Mere Mehboob Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Mukul Agarwal ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Anand-Milind ने। इसे Saregama Music यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Hasti (1993) |
Song | Mat Poochh Mere Mehboob |
Singer | Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Mukul Agarwal |
Lyrics | Sameer |
Music | Anand-Milind |
Copyright Label | Saregama Music |
Mat Poochh Mere Mehboob Lyrics in Hindi
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
तेरे प्यार में जीता मरता हूँ
तेरे प्यार में जीता मरता हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
तेरे प्यार में जीती मरती हूँ
तेरे प्यार में जीती मरती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
देखा तुझे जाने वफ़ा
दिल के हुए अरमान जवां
बहके कदम खोने लगे हम
अब है किसी का हमे होश कहा
पके तुझे ऐसा लगा
मुझको मिले है दोनों जहा
हल मेरा तुझे क्या पता
तुहि धड़कन तू है मेरी जा
तेरे लिए मेरे पिया
दिन रात मैं तो सवरती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
छूटे न ये साथ तेरा
मांगू यही मैं रब से दुआ
सपने मेरे सच हो गए
पलकों से जब तूने इनको छुआ
शामों सहर जाने जिगर
तेरी ही बाहों में जीना मुझे
साथी मुझसे होना न जुड़ा
दर्द के आंसू नहीं पीना मुझे
तेरे लिए जाने ऐडा
हर पल में आहे भरता हू
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
डरते हैं हम यार मेरे
न जाने कल क्या होगा
आज तू हैं इतना हसीं
आनेवाला कल वह क्या होगा
जीना है क्या मरना है क्या
बेमतलब की बातें है
मिलती है जो कुछ दिन को
साँसे वही सौगाते है
तेरे इसी अंदाज से
दिलबर मेरे मैं डरती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
तेरे प्यार में जीता मरता हूँ
तेरे प्यार में जीता मरता हूँ
मत पूछ मेरे मेहबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करती हूँ
मत पूछ मेरे महबूब सनम
तुझे कितना प्यार मैं करता हूँ
“मत पूछ मेरे महबूब” गाना किसने गाया है ?
Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Mukul Agarwal
“मत पूछ मेरे महबूब” किस फिल्म का गाना है ?
Hasti