Kitna Pyar Tumhein Karte Hai Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे Asha Bhosle & Kumar Sanu ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Anand-Milind ने। इसे Tips Official यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Ek Ladka Ek Ladki (1992) |
Song | Kitna Pyar Tumhein Karte Hai |
Singer | Asha Bhosle & Kumar Sanu |
Lyrics | Sameer |
Music | Anand-Milind |
Copyright Label | Tips Official |
Kitna Pyar Tumhein Karte Hai Lyrics in Hindi
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
जीते नहीं तुम पर मरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
जीते नहीं तुम पर मरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
इधर आओ की दीवाना
तुम्हारा हमको बनाना है
इधर आओ की दीवाना
तुम्हारा हमको बनाना है
हम इन बांहो में खो जाए
हमारी भी तमन्ना है
इसके लिए अब्ब तक तरसे हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
जीते नहीं तुम पर मरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
वही तुम हो मगर
क्यों तुमपे इतना प्यार आया
वही तुम हो मगर
क्यों तुमपे इतना प्यार आया
तुम्हारे पास मैं भी
आज कितना बेक़रार आया
इसके लिए मारे फिरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
कितना प्यार तुम्हे करते हैं
आज हमें मालुम हुआ
जीते नहीं तुम पर मरते हैं
आज हमें मालुम हुआ
“कितना प्यार तुम्हें करते है” गाना किसने गाया है ?
Asha Bhosle & Kumar Sanu
“कितना प्यार तुम्हें करते है” किस फिल्म का गाना है ?
Ek Ladka Ek Ladki