Tumse Milne Ki Tamanna Hai Lyrics - S P Balasubramaniam - तुमसे मिलने की तमन्ना है

Tumse Milne Ki Tamanna Hai Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे S P Balasubramaniam ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem- Shravan ने। इसे Venus यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieSaajan (1991)
SongTumse Milne Ki Tamanna Hai
SingerS P Balasubramaniam
LyricsSameer
MusicNadeem- Shravan
Copyright LabelVenus

Tumse Milne Ki Tamanna Hai Lyrics in Hindi

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले तो जमाना देखेगा
अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले तो जमाना देखेगा
अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम

मैं शायर नहीं दीवाना नहीं
मैं आशिक नहीं परवाना नहीं
मैं शायर नहीं दीवाना नहीं
मैं आशिक नहीं परवाना नहीं
मिली जबसे नजर तबसे जाने जिगर
मिली जबसे नजर तबसे जाने जिगर
मैं हो गया दीवाना
मैं हो गया दीवाना
अब जाने क्या होगा जाने जाना
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम

क्या पता फिर कहाँ कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर दिल की बात हो
क्या पता फिर कहाँ कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर दिल की बात हो
उसके जैसी हसीं मैंने देखी नहीं
उसके जैसी हसीं मैंने देखी नहीं
रोकेगा क्या जमाना
मैंने दिल में है ठाना
मुझको उसे है अभी अपना बनाना
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले तो जमाना देखेगा
अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम

“तुमसे मिलने की तमन्ना है” गाना किसने गाया है ?

S P Balasubramaniam

“तुमसे मिलने की तमन्ना है” किस फिल्म का गाना है ?

Saajan

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads