Tu Shayar Hai Main Teri Shayari Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे Alka Yagnik ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem- Shravan ने। इसे Venus यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Saajan (1991) |
Song | Tu Shayar Hai Main Teri Shayari |
Singer | Alka Yagnik |
Lyrics | Sameer |
Music | Nadeem- Shravan |
Copyright Label | Venus |
Tu Shayar Hai Main Teri Shayari Lyrics in Hindi
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
तेरी हर नज्म
तेरा हर गीत है याद मुझे
तेरी हर नज्म
तेरा हर गीत है याद मुझे
जब तक सांस चलेगी
ना भूलूंगी मैं तो तुझे
तेरे बिना जीना नहीं
खाके कसम कहती हूँ
तेरे बिना जीना नहीं
खाके कसम कहती हूँ
मैंने बिना देखे बिना जाने
तुझे दिल दे दिया
तू धड़कन है मैं तेरी जिंदगी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
अपनी बेताबी का मैं कैसे
तुझसे इजहार करूँ
अपनी बेताबी का मैं कैसे
तुझसे इजहार करूँ
कैसे बतलाउं तुझे जाने जाना
कितना मैं प्यार करूँ
लब पे कोई नाम नहीं
तेरे सिवा मेरे साजन
लब पे कोई नाम नहीं
तेरे सिवा मेरे साजन
मेरे इस दिल पे
तेरा ही नशा छा गया
तू दीवाना मैं तेरी दीवानगी
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक है मैं तेरी आशिकी
“तू शायर है मैं तेरी शायरी” गाना किसने गाया है ?
Alka Yagnik
“तू शायर है मैं तेरी शायरी” किस फिल्म का गाना है ?
Saajan