Tu Mile Dil Khile Lyrics - Alka Yagnik - तू मिले दिल खिले

Tu Mile Dil Khile Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे Kumar Sanu & Alka Yagnik & Chitra ने गाये है। इस गाने को Indeevar And M. M. Keeravani ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है M. M. Keeravani ने। इसे Hitz Music यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieCriminal (1994)
SongTu Mile Dil Khile
SingerKumar Sanu & Alka Yagnik & Chitra
LyricsIndeevar And M. M. Keeravani
MusicM. M. Keeravani
Copyright LabelHitz Music

Tu Mile Dil Khile Lyrics in Hindi

तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
हां तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

चंदा तुझे हो ओ ओ देखने को निकला करता है
आईना भी ओ ओ दिदार को तरसा करता हैं
इतनी हसीं कोई नहीं
इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

प्यार कभी हो ओ ओ मरता नहीं हम तू मरते हैं
होते हैं वो हो ओ ओ लोग अमर प्यार जो करते हैं
जितनी अदा उतनी वफा
जितनी अदा उतनी वफा
एक नजर प्यार से देख लो फिर से जिन्दा कर दो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
हां तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूंगी जिन्दगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा जिन्दगी भर
सारे संसार का प्यार मैने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

“तू मिले दिल खिले” गाना किसने गाया है ?

Kumar Sanu & Alka Yagnik & Chitra

“तू मिले दिल खिले” किस फिल्म का गाना है ?

Criminal

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads