Tera Naam Lete Hain Lyrics यह नया हिंदी गीत है जिसे Nishtha Sharma ने गाये है। इस गाने को Kausar Jamot ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Kausar Jamot ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Tera Naam Lete Hain |
Featuring | Nishtha Sharma |
Singer | Nishtha Sharma |
Lyrics | Kausar Jamot |
Music | Kausar Jamot |
Copyright Label | Zee Music Company |
Tera Naam Lete Hain Lyrics in Hindi
एक पल तुझको ना देखूँ तो
चैन मुझे नहीं आता है
ना जाने ये क्यूँ होता है
दिल मेरा घबराता है
हाँ तेरे सिवा किसी और को देखूं
ये दिल सेह नहीं पाता है
तेरे बिना मेरा साँसों से रिश्ता
टूट जाता है
हम इतना पागल हो गए
सब लोग ये केहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
मुझको तेरी अब वफा मिल गयी है
जीने की तू बस वजा बन गयी है
मुझको तेरी अब वफा मिल गयी है
जीने की तू बस वजा बन गयी है
अब क्या करें जाने जा
तु हि बता दे मुझे
तेरे बिना मेरा क्या
कैसे बताऊँ तुझे
हमको दिवाना तुम कर गए
हम इतना पागल हो गए
सब लोग ये केहते हैं
हम इतना पागल हो गए
सब लोग ये केहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
हम इतना पागल हो गए
सब लोग ये केहते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
बातों ही बातों में
हम तेरा नाम लेते हैं
“तेरा नाम लेते हैं” गाना किसने गाया है ?
Nishtha Sharma
“Tera Naam Lete Hain” Video Song Star Cast Name ?
Nishtha Sharma