Saat Samundar Paar Bhojpuri Lyrics - Ranjeet Singh - सात समुंदर पार

Saat Samundar Paar Bhojpuri Lyrics यह नया भोजपुरी गीत है जिसे Ranjeet Singh और Shilpi Raj ने गाये है। इस गाने को Suraj Singh ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Arya Sharma ने। इसे Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongSaat Samundar Paar (Bhojpuri)
FeaturingRanjeet Singh & Aarohi Singh
SingerRanjeet Singh & Shilpi Raj
LyricsSuraj Singh
MusicArya Sharma
Copyright LabelSaregama Hum Bhojpuri

Saat Samundar Paar Bhojpuri Lyrics (Hindi)

सात समुंदर ! पीछे पीछे आ गई !
तू अंग्रेजी मैडम हम रही ला देहात में
बोलs कवना रीजन से आ गईलू हमरा साथ में
ऐ हो !
बोलs !
का बोली ?
सात समुंदर !
तू अंग्रेजी मैडम हम रही ला देहात में
बोलs कवना रीजन से आ गईलू हमरा साथ में
नजर से नजर मिली तो यूँ ही मैं पगला गई
यूँ ही मैं पगला गई !
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
सात समुंदर ! पीछे पीछे आ गई !

हैंडसम तेरा लुक देख कर मैं तो हो गई फिदा
अच्छा !
अपने घर को ये समझो की कर दिए अलविदा
ऐसा क्या ?
हां जी !
कर दिए अलविदा !
पक्की रोड नईखे चले परी मटिया पs
सोफा सेट छोड़ के सुतबु का खटिया पs
दुल्हन बन के जाउंगी मनवे में कसम खाउंगी
मनवे में कसम खाउंगी !
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
पीछे पीछे आ गई ! आ गई ! आ गई !

जादू कोई तो चला है दिल पे इश्क का चढ़ा खुमारी
हूँ ..!
मनवा बेचैन हो गया फैन ओ रे छैला बिहारी
ओवर ना लिमिटे में !
ओ रे छैला बिहारी !
ठीक बा हो !
चलs शुरू करs प्यार के कहनिया हो
राजा बनब हम बन जा तू रनिया हो
सपने में देखी थी जैसा वैसा हीरो पा गई
वैसा हीरो पा गई !
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
सात समुन्दर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई
मैं तेरे पीछे पीछे आ गई

“Saat Samundar Paar Bhojpuri” Song Singer Name ?

Ranjeet Singh & Shilpi Raj

“Saat Samundar Paar Bhojpuri” Video Song Star Cast Name ?

Ranjeet Singh & Aarohi Singh

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads