Raam Aayenge Lyrics - Swati Mishra - राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी

Raam Aayenge Lyrics यह पॉपुलर राम भजन हिंदी गीत है जिसे Swati Mishra ने गाये है। इसे Swati Mishra Bhakti यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongRaam Aayenge
SingerSwati Mishra
Copyright LabelSwati Mishra Bhakti

Raam Aayenge Lyrics (Hindi)

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे
राम आएँगे आएँगे राम आएँगे
राम आएँगे आएँगे राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी
दिप जला के दिवाली मैं मनाऊँगी
राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी
दिप जला के दिवाली मैं मनाऊँगी
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
हो मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
प्यारी प्यारी राधे प्यारे श्याम संग आएँगे
राम आएँगे
राम आएँगे आएँगे राम आएँगे
राम आएँगे आएँगे राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे
राम आएँगे

“Ram Aayenge” Song Singer Name ?

Swati Mishra

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads