Pehli Baar Mile Hain Lyrics - S P Balasubramaniam - पहली बार मिले है

Pehli Baar Mile Hain Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे S P Balasubramaniam ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem- Shravan ने। इसे Venus यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieSaajan (1991)
SongPehli Baar Mile Hain
SingerS P Balasubramaniam
LyricsSameer
MusicNadeem- Shravan
Copyright LabelVenus

Pehli Baar Mile Hain Lyrics in Hindi

पहली बार मिले हैं
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया

कल तक जिसके सपने देखे
आज वो मेरे साथ है
मुझको अब ये होश नहीं है
ये दिन है की रात है
आशिक तेरा दिल है मेरा
करता है ये आशिकी
तू है चंचल शोख हसीना
तू है मेरी जिंदगी
तेरे प्यार में जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

छोड़ो सारी शर्म हया तुम
प्यार से भी कुछ काम लो
ऐसा मौका जाने मत दो
मेरी बाहें थाम लो
हर सीने की धड़कन मैं हूँ
हर दिल मुझपे है फिदा
लेकिन मेरे दिल को भायी
जालिम तेरी ही अदा
दिल पे आज हमारे
अब तो सनम तेरा इख्तियार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

दिलकश आँखें निखरा चेहरा
शीशे ये यह बदन हाय
ऐसे चमके रूप तुम्हारा
जैसे पानी में किरण
शहरों की इन गलियों में हैं
चर्चे तेरे नाम के
इतने सारे हुस्न के जलवे
प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो
जाने जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

“पहली बार मिले है” गाना किसने गाया है ?

S P Balasubramaniam

“पहली बार मिले है” किस फिल्म का गाना है ?

Saajan

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads