Miss Na Karu Lyrics यह नया हिंदी गीत है जिसे Ayaana Khan ने गाये है। इस गाने को Moody Akkhar ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Ramji Gulati ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Miss Na Karu |
Featuring | Ayaana Khan |
Singer | Ayaana Khan |
Lyrics | Moody Akkhar |
Music | Ramji Gulati |
Copyright Label | Zee Music Company |
Miss Na Karu Lyrics in Hindi
कब तक करती रहूंगी
तुझसे फ़ोन पे बातें
औरो की तरह अपनी कब होगी मुलाकातें
कब तक करती रहूंगी
तुझसे फ़ोन पे बातें
औरो की तरह अपनी कब होगी मुलाकातें
तेरे पीछे मैं रातों को तारे गिन रही
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
करना है साथ में तेरे डिनर कैंडल लाइट वे
आजा मिलने मुझसे लेके पहली फ्लाइट वे
करना है साथ में तेरे डिनर कैंडल लाइट वे
आजा मिलने मुझसे लेके पहली फ्लाइट वे
रहना है साथ मेरे तेरे अब तक तेरे बिन रही
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
तुम तो ईद के चाँद हो गये दिखते ही नहीं
पहले लव लेटर लिखते अब HII भी लिखते नहीं
तुम तो ईद के चाँद हो गये दिखते ही नहीं
पहले लव लेटर लिखते अब HII भी लिखते नहीं
तुम तो चैन से सोए मेरी नींदें छिन गई
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
मैं तुझको मिस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
फोटो को किस ना करु ऐसा कोई दिन नहीं
“मिस ना करु ऐसा कोई दिन” गाना किसने गाया है ?
Ayaana Khan
“Miss Na Karu” Video Song Star Cast Name ?
Ayaana Khan