Kabhi Shaam Dhale Lyrics यह हिंदी गीत है जिसे Mohammad Faiz ने गाये है। इस गाने को Jaani ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Hunny Bunny ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Kabhi Shaam Dhale |
Singer | Mohammad Faiz |
Lyrics | Jaani |
Music | Hunny Bunny |
Copyright Label | Zee Music Company |
Kabhi Shaam Dhale Lyrics in Hindi
कभी शाम ढले तो
मेरे दिल में आ जाना
ओ लगे गम गले तो
मेरे दिल में आ जाना
मेरा घर जलाने
वाले सुन मेरी
ओ तेरा घर जले तो
मेरे दिल में आ जाना
मगर आना इस तरह से
के फिर लौट के ना जाना
ओ कभी शाम ढले तो
मेरे दिल में आ जाना
ओ लगे गम गले तो
मेरे दिल में आ जाना
मेरा घर जलाने
वाले सुन मेरी
ओ तेरा घर जले तो
मेरे दिल में आ जाना
मगर आना इस तरह से
के फिर लौट के ना जाना
जब तेरे अपने भी
तुझे छोड़ के जायेंगे
और पानी में मिलाके
जहर पिलाएंगे
ओ जब तेरे अपने भी
तुझे छोड़ के जायेंगे
और पानी में मिलाके
जहर पिलाएंगे
वही हाथ काटेंगे तेरे
जो हाथ मिलाएंगे
जिन्हे जान जान कहते हो
वही जान ले जायेंगे
कौन अपना है
तेरा कौन पराया
ओ ना ये पता चले तो
मेरे दिल में आ जाना
मगर आना इस तरह से
के फिर लौट के ना जाना
ओ कभी शाम ढले तो
मेरे दिल में आ जाना
ओ लगे गम गले तो
मेरे दिल में आ जाना
मेरा घर जलाने
वाले सुन मेरी
ओ तेरा घर जले तो
मेरे दिल में आ जाना
मगर आना इस तरह से
के फिर लौट के ना जाना
“कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना” गाना किसने गाया है ?
Mohammad Faiz