Jawaab Lyrics - Badshah - है कोई जवाब

Jawaab Lyrics यह नया हिंदी गीत है जिसे Badshah ने गाये है। इस गाने को Badshah ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Badshah, IOF, Hiten ने। इसे Badshah यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongJawaab
FeaturingGayatri Bhardwaj & Badshah
SingerBadshah
LyricsBadshah
MusicBadshah, IOF, Hiten
Copyright LabelBadshah

Jawaab Lyrics in Hindi

ये मुनासिब होगा हमको थामलो के
हम भी चाँद ढूंढने लगे हैं बादलों में
नाम शामिल हो चूका है अपना पागलों में
मतलब दुनिया से किनारे कर लूं
नाम तेरे सारी की सारी बहारें कर दूं
बस चले तो तेरे हाथों में सितारे रख दूं
शाम का, रंग क्यूँ
तेरे रंग, में मिल रहा है
दिल मेरा, तेरे संग
बैठ कर, क्यों खिल रहा है
है कोई जवाब
ओ मेरे जनाब
है कोई जवाब
इस बात का

आपके अपने ही हैं हमको जानिये तो
क्या शर्म के लहज़े को पहचानिए तो
बात बन जायेगी बात मानिये तो
क्या है कुछ नहीं ये चार दिन की जिंदगानी
तारों के हेर फेर की ये कारिस्तानी
ना कभी भी मिटने वाली लिख दे कहानी
आपकी, आँखों में, जो लिखा
मैं वो मैं पढ़ रहा हूं
बात वो, होंठों पर, कब आएगी
इंतज़ार कर रहा हूँ
है कोई जवाब
ऐ मेरे जनाब
है कोई जवाब
इस बात का
बनते रहें
या ना बुने ये ख्वाब
है कोई जवाब
इस बात का

“है कोई जवाब” गाना किसने गाया है ?

Badshah

“Jawaab” Video Song Star Cast Name ?

Gayatri Bhardwaj & Badshah

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads