Jati Aay Niwas Download Kaise Kare 2024 : यदि आप बिहार के निवासी है तो आपको कभी न कभी जाति , आय या फिर निवास की जरुरत तो पड़ी ही होगी क्योकि आजकल लगभग सभी सरकारी काम में आय जाति और निवास का उपयोग हो रहा है | यदि आप जाति , आय या फिर निवास के लिए आवेदन ऑनलाइन किये है तो फिर इसे अपने मोबाइल से भी घर बैठे ही डाउनलोड भी कर सकते है |
इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ना है और फॉलो भी करना है | चलिए स्टार्ट करते है –

Jati Niwas Aay Download कैसे करे ?
Step 1. सबसे पहले आपको Https://Serviceonline.Bihar.Gov.In/ वेबसाइट पर जाना है | आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है –
Https://Serviceonline.Bihar.Gov.In/ | Click Here |
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको साइड में Download Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा , जिसपर आपको क्लिक करना है |
Step 3. Download Certificate पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | अब यहाँ पर आपको Application Ref. Number और Applicant Name डालना है |

दोनों डिटेल्स डालने के बाद आपको Download Certificate पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आपका जाति , निवास या फिर आय प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा |
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने जाना की Jati Aay Niwas Download कैसे करते है ? यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी समस्या है तो कमेंट करके पूछ सकते है | साथ ही यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |
जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करते है ?
बिहार में जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए Serviceonline.Bih.Gov.In वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
बिहार में जाति आय निवास बनाने का क्या प्रोसेस है ?
बिहार में जाति , निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है | फिर आवेदन करने के 10 दिन के बाद प्रमाण पत्र बन जाता है , जिसे आप चाहे तो डाउनलोड करके इसका उपयोग अपने कामो में कर सकते है |
जाति , निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने में क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
जाति , निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने में आधार कार्ड और एक फोटो लगता है , जिसमे फोटो पर साइन करना जरुरी होता है |
जाति , निवास और आय प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है ?
जाति , निवास और आय प्रमाण पत्र लगभग 10 दिनों में बन जाता है |