Door Aa Gaye Lyrics - Vishal Mishra - दूर आ गए

Door Aa Gaye Lyrics यह नया हिंदी गीत है जिसे Vishal Mishra और Dino James ने गाये है। इस गाने को Vishal Mishra & Dino James ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Vishal Mishra ने। इसे VYRLOriginals यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongDoor Aa Gaye
FeaturingVishal Mishra & Dino James
SingerVishal Mishra & Dino James
LyricsVishal Mishra & Dino James
MusicVishal Mishra
Copyright LabelVYRLOriginals

Door Aa Gaye Lyrics in Hindi

दिल भर जाता है सोचु
जब भी बातें तेरी जाना
ओ देखते रहना चेहरा
तेरा आँखों में खो जाना
क्या पागल पन था सोचना
वो ना जायेगी
आदत हूँ मैं
ना मुझे भूल पायेगी
साजना दूर, आ गए
कितने दूर, आ गये

दिल भर जाता है सोचु
जब भी बातें तेरी जाना
ओ देखते रहना चेहरा
तेरा आँखों में खो जाना
क्या पागल पन था सोचना
वो ना जायेगी
आदत हूँ मैं
ना मुझे भूल पायेगी
साजना दूर, आ गए
कितने दूर, आ गये

चलते थे साथ में अब तू मेरे साथ नहीं
Daily तू जीती थी पर बेटा आज नहीं
खोने का डर था भी सब मैं सह रहा था
बोला था कभी करने देती बात नहीं
हम हल्के थे तभी ये रिस्ता लगने लगा हैवी
मैं तो तड़पूंगा पर तेरे को नहीं पता चलेगा कभी
मेरी आदत है तू जाते-जाते जाएगी ये हैबिट
ऐसे माइंड गेम्स खेले जेम्स ता कभी तैयार
जो करे बातें शुरू
सारी बातें फ़िज़ूल
पर साथ है गुरुर हल्का
थे सारे आधे कसूर
पर तेरी बातें हैं Rude
तेरे साचे में हु पलटा
ये साला खाने का डर
खुद ही खोदे काबर
मेरा लो फेस चले दिन रात
ये छोटे मोटे हडल आज होंगे ना कल
तू मुझे खोजे पर मैं ना मिलता

सजना दूर, आ गये
कितने दूर, आ गये
बिकरी है, बिकरी है
बिकरी हुई है हर बात यहाँ पे बस
दिख रही है, दिख रही है
दिख रही है तू ही दिन रात
तुझे ना पहचाना क्यू
ना सच तेरा जाना क्यू
ग़लत फ़हमी थी तू मेरी
था मैं अंजना क्यू
बोलो ऐसे तोडा क्यों मुझे कब बताएगी
आदत हूँ मैं ना मुझे भूल जायेगी
सजना दूर, आ गये
कितने दूर, आ गये

खोने को कुछ यादें हैं
पाने को है जहां
भले तू मेरे आगे है
देख पीछे मैं नहीं जा
तेरे लिए मैं बदला क्यों
पता ही ना चला
मन कहे साला बदला लूं
जा छोड़ा तुझे जा
सजना दूर, आ गये
कितने दूर, आ गये

“दूर आ गए” गाना किसने गाया है ?

Vishal Mishra & Dino James

“Door Aa Gaye” Video Song Star Cast Name ?

Vishal Mishra & Dino James

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads