Dekha Hai Pehli Baar Lyrics - Alka Yagnik - देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार

Dekha Hai Pehli Baar Lyrics यह पुराने फिल्मी के हिंदी गीत है जिसे Alka Yagnik & S P Balasubramaniam ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem- Shravan ने। इसे Venus यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieSaajan (1991)
SongDekha Hai Pehli Baar
SingerAlka Yagnik & S P Balasubramaniam
LyricsSameer
MusicNadeem- Shravan
Copyright LabelVenus

Dekha Hai Pehli Baar Lyrics in Hindi

देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को
कब से था मैं बेकरार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊं
पलकें झुकाऊँ तुझे दिल में बसाऊँ
अब बिन तेरे मैं तो कहीं चैन ना पाऊं
तू मेरा जिगर है तू मेरी नजर है
तू मेरी आरजू तू मेरा हमसफर है
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

मेरी अदाएं ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी
मेरी अदाएं ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है ये मेरी जिंदगानी
तू मेरी गजल है तू मेरा तराना
आ तेरी धड़कनो पे
लिख दूँ दिल का फसाना
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार
देखा है पहली बार
जानम की आँखों में प्यार
अब जाके आया मेरे
बेचैन दिल को करार

दिलबर तुझे मिलने को
कब से थी मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे
बेचैन दिल को करार
देखा है पहली बार
साजन की आँखों में प्यार

“देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार” गाना किसने गाया है ?

Alka Yagnik & S P Balasubramaniam

“देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार” किस फिल्म का गाना है ?

Saajan

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads