Ajnabi Mujhko Itna Bata Lyrics यह हिंदी फिल्म गीत है जिसे Asha Bhosle और Udit Narayan ने गाये है। इस गाने को Sameer Anjaan ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Jatin Lalit ने। इसे Sony Music India यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Pyaar To Hona Hi Tha (2000) |
Featuring | Ajay Devgan & Kajol |
Song | Ajnabi Mujhko Itna Bata |
Singer | Asha Bhosle & Udit Narayan |
Lyrics | Sameer Anjaan |
Music | Jatin Lalit |
Copyright Label | Sony Music India |
Ajnabi Mujhko Itna Bata Lyrics in Hindi
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे वर्षो की पहचान है
कितनी भोली है तू कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे वर्षो की पहचान है
ओ कितनी भोली है तू कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुश्किल तुझे वो बताना
मैने सुना है की मुश्किल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
हे.. क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुश्किल तुझे वो बताना
ओ मैने सुना है की मुश्किल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
राज तेरे सभी खोल देगी अभी
इन लबो पे जो मुस्कान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
कैसे बताऊँ मेरी धड़कनो को
बनाया है किसने दीवाना
ओ बेगाने को अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
हाँ कैसे बताऊँ मेरी धडकनों को
बनाया है किसने दीवाना
ओ बेगाने को अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
प्यार की हर घड़ी मुश्किलों की लड़ी
ये ना समझो ये आसान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे वर्षो की पहचान है
कितनी भोली है तू कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता
ला ला ला ला ला हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ ..!
“अजनबी मुझको इतना बता” किस फिल्म का गाना है ?
“अजनबी मुझको इतना बता” गाना किसने गाया है ?
Asha Bhosle & Udit Narayan
“Ajnabi Mujhko Itna Bata”Movie Video Song Star Cast Name ?
Ajay Devgan & Kajol