Zindagi Se Zyada Lyrics - Stebin Ben - जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं करता हूँ

Zindagi Se Zyada Lyrics यह लेटेस्ट बॉलीवुड हिन्दी गीत है जिसे Stebin Ben ने गाये है। इस गाने को Sameer Anjaan ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Kausar Jamot ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongZindagi Se Zyada
FeaturingParas Arora & Leena Lal
SingerStebin Ben
LyricsSameer Anjaan
MusicKausar Jamot
Copyright LabelZee Music Company

Zindagi Se Zyada Lyrics (Hindi)

जब देखता हूँ तेरा चेहरा मैं
तब चैन मुझको आता है
कैसे मैं बताऊ तुझसे मिलके ही तो
दर्द मेरे दिल का जाता है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ

तू मेरा जिस्म जान है तुम मेरी दास्तान है
तू रहती धड़कनो में तू साँसों में रहा है
मेरे रग रग में ढली है मेरे ख्वाबों में घीली है
करू रब का शुक्रिया मैं तू किस्मत से मिली है
तेरी हर अदा पे मैं मरता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ
सच है मगर मैं कहने से डरता हूँ
जिंदगी से ज्यादा तुझसे प्यार मैं तो करता हूँ

“Zindagi Se Zyada” Song Singer Name ?

Stebin Ben

“Zindagi Se Zyada” Video Song Star Cast Name ?

Paras Arora & Leena Lal

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads