Tu Aashiqui Hai Meri Lyrics यह हिंदी गीत है जिसे Bombay Jayashri ने गाये है। इस गाने को Sameer Anjaan ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Harris Jayaraj ने। इसे Saregama Music यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Zara Zara |
Featuring | R Madhavan and Dia Mirza |
Singer | Bombay Jayashri |
Lyrics | Sameer Anjaan |
Music | Harris Jayaraj |
Copyright Label | Saregama Music |
Zara Zara Behekta Hai Lyrics (Hindi)
ज़रा ज़रा बेहकता है, महकता हैं,
आज तो मेरा तन बदन |
मैं प्यासी हूं, मुझे भर ले,
अपनी बाहों में ||
ज़रा ज़रा बेहकता है, महकता हैं,
आज तो मेरा तन बदन |
मैं प्यासी हूं, मुझे भर ले,
अपनी बाहों में ||
है मेरी कसम तुझको सनम,
दूर कहीं ना जा |
ये दूरी कहती हैं,
पास मेरे आजा रे ||
यूही बरस बरस,
काली घटा बरसे |
हम यार भीग जाए,
इस चाहत की बारिश में ||
मेरी खुली खुली, लटो को सुलजाये,
तू अपनी उंगलियों से |
मैं तो हूं इसी, ख़्वायिश में ||
सर्दी की रातों में, हम सोये रहे,
एक चादर में |
हम दोनो तन्हा हो,
ना कोई भी रहे, इस घर में ||
ज़रा ज़रा बेहकता है, महकता हैं,
आज तो मेरा तन बदन |
मैं प्यासी हूं, मुझे भर ले,
अपनी बाहों में ||
आजा रे आ रे…
तड़पाये मुझे, तेरी सभी बातें |
एक बार ऐ दीवाने,
झूठा ही सही प्यार तो कर ||
मैं भूली नहीं, हसीन मुलकातें |
बेचेन करके मुझको,
मुझसे यूं ना फेर नज़र ||
रूठेगा ना मुझसे,
मेरे साथियां ये वादा कर |
तेरे बिना मुश्किल हैं,
जीना मेरा मेरे दिलबर ||
ज़रा ज़रा बेहकता है, महकता हैं,
आज तो मेरा तन बदन |
मैं प्यासी हूं, मुझे भर ले,
अपनी बाहों में ||
है मेरी कसम तुझको सनम,
दूर कहीं ना जा |
ये दूरी कहती हैं,
पास मेरे आजा रे ||
आजा रे… आजा रे… आजा रे…
“Zara Zara Behekta Hai” गाना किसने गाया है ?
Bombay Jayashri