Tumhare Siva Lyrics यह नया पॉपुलर भोजपुरी गीत है जिसे Pawan Singh और Khushboo Jain ने गाये है। इस गाने को Faaiz Anwar और Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nikhil Vinay और Chhote Baba (Basahi) ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Tumhare Siva |
Featuring | Pawan Singh & Swati Chauhan |
Singer | Pawan Singh & Khushboo Jain |
Lyrics | Faaiz Anwar & Sameer |
Music | Nikhil Vinay & Chhote Baba (Basahi) |
Copyright Label | T-Series |
Tumhare Siva Lyrics (Hindi)
पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है
बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
हो.. पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है
बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
तेरी बाँहो में अब जीना मुझे
तेरे चेहरे पे मरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तेरी अँखियो ने तेरी बतियो ने
कोई टोना किया मुझपे
तू जीत गया मैं हार गई
सब वार गई तुझपे
रेशमी तोरी कुसुमी चुनरिया
गोरे तन से ढल के
गोली चल जाए जियरा पे
जब जब जवानी झलके
केहू कुछ भी कहे केहू कुछ भी करे
हम केहू से ना डरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तोहरे अंग लगु रंग रंगु
जो मांगे जबान दे दू
तोहरे संग चलू तोहरे ढंग ढलु
तू बोले तो प्राण दे दू
जब कनखिया से तू देखे
पागल हमके कर दे
ना चलाये बरछी भाला
फिर भी घायल कर दे
मैं तेरी हुई तू मेरा हुआ
अब जलने वाले जलेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना
हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
“Tumhare Siva” Song Singer Name ?
Pawan Singh & Khushboo Jain
“Tumhare Siva” Video Song Star Cast Name ?
Pawan Singh & Swati Chauhan