Tu Aashiqui Hai Meri Lyrics यह लेटेस्ट हिंदी गीत है जिसे Stebin Ben और Payal Dev ने गाये है। इस गाने को Kunaal Vermaa ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Aditya Dev ने। इसे Apni Dhun यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Tu Aashiqui Hai Meri |
Singer | Stebin Ben & Payal Dev |
Lyrics | Kunaal Vermaa |
Music | Aditya Dev |
Copyright Label | Apni Dhun |
Tu Aashiqui Hai Meri Lyrics (Hindi)
दो चार पल तुमसे बातें हुई
मांगे तुम्हे रोज आँखें मेरी
हां ! दो चार पल तुमसे बातें हुई
मांगे तुम्हे रोज आँखें मेरी
ख्वाबों में आने लगे तुम मेरे
क्या हो तुम मेरे ये कैसे कहे
तू आशिकी है मेरी तू मेरा प्यार है
हूं.. तू दिल्लगी है मेरी तू मेरा प्यार है
तू आशिकी है मेरी तू मेरा प्यार है
हो मिले को हुए अभी चार पल हमें
खुद से ज्यादा जानते हैं आजकल तुम्हें
उम्र से सफर में हम ठहर गए
जबसे तुमसे है मिले हम संभल गये
दिल धड़का पल भर में सौ बार है
होने वाला है या हुआ प्यार है
तू आशिकी है मेरी तू मेरा प्यार है
तू दिल्लगी है मेरी तू मेरा प्यार है
तू आशिकी है मेरी तू मेरा प्यार है
तू दिल्लगी है मेरी तू मेरा प्यार है
“Tu Aashiqui Hai Meri” गाना किसने गाया है ?
Stebin Ben & Payal Dev