Tera Dil Mere Paas Rehne De Lyrics यह पुरानी हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Udit Narayan और Alka Yagnik ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem Shravan ने। इसे Ishtar Music यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Hungama (2003) |
Song | Tera Dil Mere Paas Rehne De |
Singer | Udit Narayan & Alka Yagnik |
Lyrics | Sameer |
Music | Nadeem Shravan |
Copyright Label | Ishtar Music |
Tera Dil Mere Paas Rehne De Lyrics (Hindi)
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरी आँखें तेरा चेहरा चेहरे पे दिल ठहरा
मेरी धड़कन पे हरदम तेरी यादों का पहरा
आ आ आ आ आ ..!
बेताबी तड़पाए दिल मेरा घबराए
तेरी बातों का जादू मुझपे ना चल जाए
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दे
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
मेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरे होंठों से खेलूँ तेरी ज़ुल्फ़ें सुलझाऊँ
तुझे बाँहों मे लेके तेरा तन मन महकाऊँ
आ आ आ आ आ ..!
मस्ताना आलम है मौसम है सिंदूरी
डर लगता है मुझको रहने दे कुछ दूरी
मुझे रग रग में तेरी बहने दे
मुझे रग रग में तेरी बहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
तेरा दिल मेरे पास रहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
आज तुझसे जो कहना है कहने दे
मेरा दिल तेरे पास रहने दे
मेरा दिल तेरे पास रहने दे
“तेरा दिल मेरे पास रहने दे” किस फिल्म का गाना है ?
Hungama
“Tera Dil Mere Paas Rehne De” Song Singer Name ?
Udit Narayan & Alka Yagnik