Raabta Lyrics यह नई हिंदी गीत है जिसे Jubin Nautiyal ने गाये है। इस गाने को Junaid Wasi ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Chirantan Bhatt ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Raabta |
Featuring | Jubin Nautiyal & Adah Sharma |
Singer | Jubin Nautiyal |
Lyrics | Junaid Wasi |
Music | Chirantan Bhatt |
Copyright Label | T-Series |
Raabta Lyrics (Hindi)
पहले दुआओं में रहा करता था
पहले दुआओं में रहा करता था
दुनिया जहान की दुआ करता था
राबता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
दिल ने
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
पहले उमीदों में मिटा करता था
दिल के इशारों पे बिका करता था
राबता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
दिल ने
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
हाथों को मेरे दुआ मिल गयी
अंधेरों को मेरे सुबह मिल गयी
जमीं चाहिए ना फलक चाहिए
जाती हो तुझ तक वो सड़क चाहिए
तू मिला तो सब ही छोड़ दिया
तुझमे रह के तुझको ओढ़ लिया
दिल का रास्ता अब मैंने तुझसे जोड़ लिया
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
दिल ने
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
पहले दुआओं में रहा करता था
दुनिया जहान की दुआ करता था
राबता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया
दिल ने तो मांगना ही
दिल ने तो मांगना ही
दिल ने तो मांगना ही छोड़ दिया
“Raabta” गाना किसने गाया है ?
Jubin Nautiyal