Pan Card Form Pdf Download : आज के टाइम में पैन कार्ड भी आधार कार्ड की तरह ही जरुरी Document हो गया है क्योकि सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है | लेन-देन से सम्बंधित हर काम में इसका प्रयोग जोर शोर से हो रहा है | यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फिर यह जानकारी आपके लिए है क्योकि आज हम इससे सम्बंधित बहुत से सवाल का जवाब जानेंगे |
पैन कार्ड का मतलब क्या होता है , पैन कार्ड बनवाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है , पैन कार्ड कितने वर्ष के लोगो का बन सकता है , पैन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है , पैन कार्ड कितने दिन में बनता है , ई पैन कार्ड क्या है, आइए मतलब जानते है ?

PAN Card का फुल फॉर्म क्या होता है ? पैन कार्ड के बारे में जानकारी |
PAN का फुल फॉर्म होता है – Permanent Account Number. इसका उपयोग मुख्यतः वित्तीय कार्य यानि की पैसो के लेन देन से सम्बंधित कार्य में होता है | पैन कार्ड के जरिए आप इनकम टैक्स रिटर्न , जमीन खरीदने , ज्वेलरी खरीदना , स्टॉक मार्केट में निवेश करने जैसे जरूरी काम कर सकते हैं | खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है |
इसके साथ ही बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए और 50 हजार से ज्यादा के वित्तीय लेन देन के लिए भी आपको इस कार्ड की आवश्यकता होती है | ऐसे में हर व्यक्ति को 18 साल की उम्र के बाद पैन कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए | इससे किसी तरह के वित्तीय लेन देन में आपको आसानी होगी |
Pan Card पर क्या – क्या रहता है ?
जब हम पैन कार्ड बनवाते है तो पैन कार्ड पर हमारा नाम , फोटो , जन्मतिथि और 10 नंबर का पैन नंबर रहता है , जिसमे 6 Alphabets और 4 digits रहता है | पैन कार्ड पर Address (पता) नहीं रहता है |
Document Name | Pan Card |
Download Link | Pan Card Form Download |
पैन कार्ड बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
यदि आप भी अपना पैन कार्ड बनवाने को सोच रहे है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी –
- आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड फॉर्म
- सिग्नेचर (Sign)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यदि आप लोग ऑनलाइन सिर्फ 10 मिनट में पैन कार्ड को बनवाना चाहते है तो उसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप e-pan card बनवा सकते है | ई पैन कार्ड ओरिजिनल पैन कार्ड जितना काम नहीं कर सकता है इसलिए आप ओरिजिनल पैन कार्ड ही बनवाये जल्दीबाजी के चक्कर में आप लोग ना पड़े |
पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है ?
Pan Card Fee : पैन कार्ड बनवाने में 107 रुपया Income Tax विभाग की तरफ से कटता है जबकि दुकानदार आपसे 150 रुपया या उससे अधिक भी ले सकता है |
पैन कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?
पहले पैन कार्ड बनवाने में बहुत ही ज्यादा दिन लगता था लेकिन अब 2023 में पैन कार्ड ऑनलाइन करने के लगभग 10 से 15 दिन के अंदर दिए गए Address पर आ जाता है
नया पैन कार्ड कैसे बनवाये ?
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी दूकान पर जाए जहाँ पर ऑनलाइन सम्बंधित काम होता है फिर वहां पर दुकानदार आपसे आपका आधार कार्ड , फोटो और मोबाइल नंबर लेगा | फिर ऑनलाइन करने के बाद आपका पैन कार्ड आपके घर पर आ जायेगा |
5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाते हैं ?
5 में पैन कार्ड बनाने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए | इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी बना सकते है | लेकिन यह पैन कार्ड 50,000 से ज्यादा के लेन देन में काम नहीं करता है |
एक आदमी कितना पैन कार्ड बना सकता है ?
कानून के अनुसार, एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है | आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होना अवैध है |
क्या पैन कार्ड दोबारा बनवा सकते हैं ?
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो उसे दोबारा बनवा सकते हैं । सरकार की ओर से अधिकृत NSDL और UTI-ITSL दोनों की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध है । सिर्फ 50 रुपए शुल्क जमा करके आप अपना नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं ।
पैन कार्ड कब बनता है ?
आमतौर पर लोग 18 साल के बाद पैन कार्ड बनवाते हैं , लेकिन 18 साल की उम्र से पहले भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है | फाइनेंस से संबंधित किसी भी काम के लिए पैन कार्ड जरूरी है |