Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics - Arijit Singh - रहना तू पल पल दिल के पास

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics यह सुपरहिट हिंदी गीत है जिसे Arijit Singh और Parampara Thakur ने गाये है। इस गाने को Siddharth Garima ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Sachet Parampara ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongPal Pal Dil Ke Paas
FeaturingKaran Deol & Sahher Bambba
SingerArijit Singh & Parampara Thakur
LyricsSiddharth Garima
MusicSachet Parampara
Copyright LabelZee Music Company

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics (Hindi)

रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले ना इतना यकीन
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ आसान हुई
अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना

ओ लिख दी तेरे नाल जिंदगी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ ….!
नाम अपना

नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी खोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही ओढ़ें ते प्यार ही खाना
विच कोई आवे ते प्यार ही आना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ……!

तेरी उँगलियों से आसमां पे
खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मैनु
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठान तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
दूरियां एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को
सीने से तेरे सर को !
लगा के
लगा के !
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हा ! नाम अपना
नाम अपना !
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस

“रहना तू पल पल दिल के पास” गाना किसने गाया है ?

Arijit Singh & Parampara Thakur

“Pal Pal Dil Ke Paas”Video Song Star Cast Name ?

Karan Deol & Sahher Bambba

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads