Mujhe Sajan Ke Ghar Jana Hai Lyrics - Alka Yagnik - मुझे साजन के घर जाना है

Mujhe Sajan Ke Ghar Jana Hai Lyrics यह पुराना हिंदी फिल्म गीत है जिसे Alka Yagnik और Sonu Nigam ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Anu Malik ने। इसे Alka Yagnik यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieLajja (2001)
SongMujhe Sajan Ke Ghar Jana Hai
SingerAlka Yagnik & Sonu Nigam
LyricsSameer
MusicAnu Malik
Copyright LabelUniversal Music

Mujhe Sajan Ke Ghar Jana Hai Lyrics (Hindi)

जे मैं होणा सी पराई
दस्तूर एनी प्रीत क्यूँ पाई
माये ..

मेहँदी लगाके आई
हाय
बिंदिया सजाके आई
ओए होए होए होए
मेहँदी लगाके आई
बिंदिया सजाके आई
चूड़ी खनकाके आई
पायल छनकाके आयी
हो ओ ओ ..
अब गीत मिलन के गाना है
गाना है ! गाना है !
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हां मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

गुड़िया पटोले एठ्ठे
मेरियाँ निशानियाँ
यादों रेह जानियाँ

बचपन बीता जवानी आई
होये ..!
बचपन बीता जवानी आई
साजन का संदेशा लाई
सईया जी की सेज को जाके
फूलों से महकाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हाँ मुझे साजन के घर जाना है

जन्म्दियाँ माँ पिता तो
पराइयाँ हो जान्दियाँ
पिया मर जानियाँ

पल में नाता तोड़ चली मैं
होये ..!
पल में नाता तोड़ चली मैं
बाबुल का घर छोड़ चली मैं
अब तो पिया के देश में सारा
जीवन मुझे बिताना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हाँ मुझे साजन के घर जाना है

हो ओ ओ आ आ आ ..!
बेटी की तकदीर का लेखा
होये ..!
बेटी की तकदीर का लेखा
पढ़के ममता रोई
किसी ने इसको जन्म दिया
और ले जाए इसे कोई
हो ओ ओ ..!
सज धज के आये बाराती
लाये घोड़े हाथी
ओ तेरी शादी के मौके पे
मिलके सेहरा जाएंगे
सदा सुहागन रहे तू बन्नो
तुझे दुआएं दे जायेंगे
आज की रैना हम लोगों को
झूम झूमके गाना है
ओए होए ..!
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

मुझे साजन के घर जाना है
हाँ मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

“मुझे साजन के घर जाना है” किस फिल्म का गाना है ?

Lajja

“मुझे साजन के घर जाना है” गाना किसने गाया है ?

Alka Yagnik & Sonu Nigam

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads