Meri Tarah Tum Bhi Kabhi Lyrics - Alka Yagnik - मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना

Meri Tarah Tum Bhi Kabhi Lyrics यह पुरानी हिट बॉलीवुड हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Alka Yagnik और Babul Supriyo ने गाये है। इस गाने को Jalees Rashid ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Sajid – Wajid ने। इसे Tips Official यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieKya Yehi Pyaar Hai (2002)
FeaturingAmeesha Patel, Aftab Shivdasani & Jackie Shroff
SongMeri Tarah Tum Bhi Kabhi
SingerAlka Yagnik & Babul Supriyo
LyricsJalees Rashid
MusicSajid – Wajid
Copyright LabelTips Official

Meri Tarah Tum Bhi Kabhi Lyrics (Hindi)

मेरी तरह तुम भी कभी
प्यार करके देखो ना
हम्म.. मेरी तरह तुम भी कभी
प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझसे सनम
इकरार करके देखो ना
कितना मजा है कैसा नशा है
कितना मजा है कैसा नशा है
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी
प्यार करके देखो ना

प्यार दिल का सपना है
प्यार तुझसे करना है
प्यार के रंगों से आज
अपने दिल को रंगना है
आज तक जो कहना था
आज तुझसे कहना है
दिल में अब छुपा ले तू
दिल में तेरे रहना है
दिल ने कहा है दिल ने सुना है
दिल ने कहा है दिल ने सुना है
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी
प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझसे सनम
इकरार करके देखो ना

इस तरह से देखो तुम
सादगी बिखर जाए
आज मेरी आँखों से
बेखुदी बिखर जाए
चांद जैसे मुखड़े पर
चांदनी बिखर जाए
जिंदगी के चेहरे पर
आशिकी बिखर जाए
तुमको पता है कितनी वफा है
तुमको पता है कितनी वफा है
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी
प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझसे सनम
इकरार करके देखो ना
कितना मजा है कैसा नशा है
कितना मजा है कैसा नशा है
प्यार करके देखो ना

“मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना” किस फिल्म का गाना है ?

Kya Yehi Pyaar Hai

“Meri Tarah Tum Bhi Kabhi” Song Singer Name ?

Alka Yagnik & Babul Supriyo

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads