Mere Kanha Bhool Na Jaana Lyrics यह हिंदी कृष्ण भजन गीत है जिसे Jubin Nautiyal ने गाये है। इस गाने को Manoj Muntashir ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Ashish Kulkarni ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Mere Kanha Bhool Na Jaana |
Singer | Jubin Nautiyal |
Lyrics | Manoj Muntashir |
Music | Ashish Kulkarni |
Copyright Label | T-Series |
Mere Kanha Bhool Na Jaana Lyrics (Hindi)
आस तू है मेरी मैं तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ओ कन्हैया मेरे
हां.. आस तू है मेरी मैं तेरे आसरे
ध्यान रखना मेरा ओ कनहिया मेरे
रात काली जो है प्रात बन जाएगी
तू बना ले अगर बात बन जायेगी
मन सुदामा तड़प के पुकारे तुझे
मन सुदामा तड़प के पुकारे तुझे
नंगे पाँव हरि दौड़ आना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
एक उंगली पे पर्वत उठाया प्रभु
डूबती आस को था बचाया प्रभु
कौरवों की सभा जब अधर्मी हुई
रूप विकराल तूने दिखाया प्रभु
सारी लीलाएँ हैं तुझसे ही लीलाधर
हम अभागों पे भी श्याम रखना नजर
जब वचन प्रेम का सब सगे तोड़ दे
जब सहारे जगत के सभी छोड़ दे
हाथ करुणा का मोह बढ़ाना
भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
मेरे कान्हा भूल ना जाना
“Mere Kanha Bhool Na Jaana” गाना किसने गाया है ?
Jubin Nautiyal