Maiya Yashoda Ye Tera Kanhaiya Lyrics यह पुराना हिट बॉलीवुड फिल्म गीत है जिसे Anuradha Paudwal और Alka Yagnik ने गाये है। इस गाने को Kiran R ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Ram Laxman ने। इसे Rajshri यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Hum Saath Saath Hain (1999) |
Featuring | Salman Khan, Karisma Kapoor, Saif Ali Khan, Tabu |
Song | Maiya Yashoda |
Singer | Anuradha Paudwal & Alka Yagnik |
Lyrics | Kiran R |
Music | Ram Laxman |
Copyright Label | Rajshri |
Maiya Yashoda Ye Tera Kanhaiya Lyrics (Hindi)
मईया यशोदा ये तेरा कन्हैया
मईया यशोदा ये तेरा कन्हैया
पनघट पे मेरी पकड़े है बईया
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाय
राम जी की कृपा से
मैं बची राम जी की कृपा से
मैं बची राम जी की कृपा से
मईया यशोदा ये तेरा कन्हैया
पनघट पे मेरी पकड़े है बईया
तंग मुझे करता है संग मेरे लड़ता हाय
राम जी की कृपा से
मैं बची राम जी की कृपा से
मैं बची हो राम जी की कृपा से
गोकुल की गलियों में जमुना किनारे
वो मोहे कंकरिया छुप छुपके मारे
नटखट अदाये सूरत है भोली
होली में मेरी भिंगोये वो चोली
बईया न छोड़े कलईयां मरोड़े
बईया न छोड़े कलईयां मरोड़े
पईया पडु फिर भी पीछा ना छोड़े
मीठी मीठी बातों में मुझको फंसाये हाए
राम जी की कृपा से
मैं बची राम जी की कृपा से
मैं बची हो राम जी की कृपा से
जब जब बजाये मोहन मुरलिया
छन छन छनकती है मेरी पायलिया
नैनों से जब वो करे छेड़खानी
दिल थामे रह जाए प्रेम दीवानी
सुध बुध गवाई नींदें उड़ाई
सुध बुध गवाई नींदें उड़ाई
जो करने बैठी थी वो कर ना पाई
बड़ी मुश्किल से दिल को संभाला हाय
रामजी की कृपा से
मैं बची रामजी की कृपा से
मैं बची हां रामजी की कृपा से
गोकुल का कान्हा हर दिल में समाया
मैं भाग्यशाली इन्हे मैंने पाया
माना की सबके हैं ये कन्हैया
कहलाएंगे पर तुम्हारे ही मईया
प्यारा पिया है तुमने दिया है
प्यारा पिया है तुमने दिया है
ममता के आँचल में हमको लिया है
चरणों में तेरे ओ माँ हमको रहना है
रामजी की कृपा से
हाँ जी हाँ रामजी की कृपा से
हाँ जी हाँ रामजी की कृपा से
“Maiya Yashoda Ye Tera Kanhaiya” किस फिल्म का गाना है ?
Hum Saath Saath Hain
“Maiya Yashoda Ye Tera Kanhaiya” Song Singer Name ?
Alka Yagnik, Anuradha Paudwal, Kavita Krishnamurthy