Mahadeva Lyrics - Kashh - महादेवा | OMG 2

Mahadeva Lyrics यह लेटेस्ट बॉलीवुड हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Kashh ने गाये है। इस गाने को Kashh ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Aditya Dev ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieOMG 2
SongMahadeva
FeaturingAkshay Kumar & Pankaj Tripathi
SingerKashh
LyricsKashh
MusicAditya Dev
Copyright LabelZee Music Company

Mahadeva Lyrics (Hindi)

महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
भोले तू पास बुला ले
हमें तू चरणों में लगा ले
भोले हम दास हैं तेरे
भक्तों में हमें खास बना ले
हम तेरे चरणों में
जो गिरते जाएं भोले बाबा
जग में तू उतना ऊँचा
लेके जाए बड़ा कृपाला
भोले तुम नाथ हमारे
रख लो हमें साथ तुम्हारे
भोले तू कष्ट को हर ले
बिगड़े सब काम बना दे
मैं तो पहाड़ों वादियों में
तुझको ढूँढा बाबा
तू जो हृदय में बैठा
मेरे बाबा बड़ा निराला

महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
सुबह जो ध्यान लगे फिर
भोले का ही नाम जपूँ मैं
भोले हैं फिर किस बात का
और अभिमान करूँ मैं
शिव के ही नाम में मेरी
जीवन घड़ियाँ बीत रही हैं
हर हर हर भोले कह के
काल के चक्र को काट रहा मैं
शिव तो हैं स्वामी मेरे
शिव तो अंतर्यामी मेरे
ना शिव सा ज्ञानी कोई
ॐ शिव की वाणी मेरे
मस्ती मृदंग और डमरू
शिव को धुन ये भाती मेरे
भोले भंडारी मेरे
शिव हैं औघड़ध दानी मेरे

महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा
महादेवा महादेवा महादेवा

“महादेवा” किस फिल्म का गाना है ?

OMG 2

“Mahadeva” Song Singer Name ?

Kashh

“Mahadeva” Video Song Star Cast Name ?

Akshay Kumar & Pankaj Tripathi

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads