Kisi Se Tum Pyar Karo Lyrics - Kumar Sanu - किसी से तुम प्यार करो

Kisi Se Tum Pyar Karo Lyrics यह पुराना बॉलीवुड हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Kumar Sanu और Alka Yagnik ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nadeem Shravan ने। इसे Shemaroo Filmi Gaane यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieAndaaz (2003)
FeaturingAkshay Kumar, Lara Dutta & Priyanka Chopra
SongKisi Se Tum Pyar Karo
SingerKumar Sanu & Alka Yagnik
LyricsSameer
MusicNadeem Shravan
Copyright LabelShemaroo Filmi Gaane

Kisi Se Tum Pyar Karo Lyrics (Hindi)

किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है
हो ओ ओ ओ ….!
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये

मोहब्बत का गम है मिले जितना कम है
ये तो ज़माना नहीं जान पायेगा
मेरा जो सनम है जरा बेरहम है
दे के मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा
दिल को ऐसे दिलबर पे भी नाज होता है
हो ओ ओ ओ ….!
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये

मुबारक समां है खुशी का जहां है
ये दिन कोई तो नया गुल खिलायेगा
नज़र से बयाँ है ये वो दास्ताँ है
चाहत को कैसे कोई भी छुपायेगा
आशिकों की आँखों में ये राज होता है
हो ओ ओ ओ ….!
किसी से तुम प्यार करो
तो फिर इजहार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये

किसी पे ऐतबार करो
तो फिर इकरार करो
कहीं ना फिर देर हो जाये
कहीं ना फिर देर हो जाये
यही तो दिल चुराने का अंदाज होता है
हो ओ ओ ओ …!
हो ओ ओ ओ …!

“किसी से तुम प्यार करो” किस फिल्म का गाना है ?

Andaaz

“Kisi Se Tum Pyar Karo” Song Singer Name ?

Kumar Sanu & Alka Yagnik

“Kisi Se Tum Pyar Karo” Video Song Star Cast Name ?

Akshay Kumar, Lara Dutta & Priyanka Chopra

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads