Judaiyaan Lyrics - Tanveer Evan - जुदाईयां

Judaiyaan Lyrics यह नई हिंदी गीत है जिसे Tanveer Evan ने गाये है। इस गाने को Tanveer Evan ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Rajat Nagpal ने। इसे PlayDMF Team यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongJudaiyaan
FeaturingAbhishek Malhan & Jiya Shankar
SingerTanveer Evan
LyricsTanveer Evan
MusicRajat Nagpal
Copyright LabelPlayDMF Team

Judaiyaan Lyrics (Hindi)

जैसे हम मिलते थे पहले कभी
तेरे बाजो गुज़री है रातें कभी
तेरे संग संग हम चल पड़े कितने दफ़ा
क्यों हो गया हमसे यूँ ही यूँ बेवफ़ा
तेरे पीछे भी हम थे कभी
मेरे जाने जा जाने जा
क्यों इस तरह तू हो गया हमसे जुदा
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
ओ सोनेया तेरे बिना
जीना भी कैसे जीना
मन बावरा हाय टूटा मेरा
दिल तेरे बिन कैसे जीना
ओह सोहनेया सोहनेया सोहनेया

हमने भी की है गलती
माफ़ी तू दे दे जल्दी
थोड़ा सा हंस के सही प्यार से
अब ना तू दूर है मुझसे
पास है दूरी इतनी सी
आजा तू बाहों में सवारूँ तुझे
तेरे संग संग हम चल पड़े कितने दफ़ा
क्यों हो गया हमसे यूँ ही यूँ बेवफ़ा
तेरे पीछे भी हम थे कभी
मेरे जाने जा जाने जा
क्यों इस तरह तू हो गया हमसे जुदा
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
जुदाईयां जुदाईयां सह नहीं जाईयां
ओ सोनेया तेरे बिना
जीना भी कैसे जीना

“जुदाईयां” गाना किसने गाया है ?

Tanveer Evan

“Judaiyaan” Video Song Star Cast Name ?

Abhishek Malhan & Jiya Shankar

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads