Har Ek Muskurahat Muskan Nahi Hoti Lyrics यह पुराना सुपरहिट हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Alka Yagnik ने गाये है। इस गाने को Anand Bakshi ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Anu Malik ने। इसे Saregama Music यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Ankhon Mein Tum Ho (1997) |
Featuring | Sharad Kapoor & Suman Ranganathan |
Song | Har Ek Muskurahat Muskan Nahi Hoti |
Singer | Alka Yagnik |
Lyrics | Anand Bakshi |
Music | Anu Malik |
Copyright Label | Saregama Music |
Har Ek Muskurahat Muskan Nahi Hoti Lyrics (Hindi)
ला ला ला ला ला ला ला …!
आ हा हा हा …..!
ला ला ला ला ला ला ला …!
आ हा हा हा …..!
हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती
आंसू खुशी के गम के होते है एक जैसे
आंसू खुशी के गम के होते है एक जैसे
इन आंसुओ की कोई पहचान नहीं होती
हाँ ..! हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती
हर बात है वही पर मतलब बदल गए है
दिल डगमगा गया था पर हम संभल गए है
ऐसे भी आते है दिन जीते हैं लोग लेकिन
ऐसे भी आते है दिन जीते हैं लोग लेकिन
होता है और सब कुछ पर जान नहीं होती
हाँ ..! हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती
ला ला ला ला ला ला ला …!
आहा हा हा …..!
ला ला ला ला ला ला ला …!
आहा हा हा …..!
होते है इस जहाँ में चेहरे भी एक जैसे
घूँघट भी एक जैसे सेहरे भी एक जैसे
सब जानती है नजरे पहचानती है नजरे
सब जानती है नजरे पहचानती है नजरे
अपनी पराई सुरत अनजान नहीं होती
हाँ ..! हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती
क्या चीज है ये दिल भी हो जाये जब अकेला
रहता है साथ इसके यादों का एक मेला
दुनिया भी छूट जाये हर आस टूट जाये
दुनिया भी छूट जाये हर आस टूट जाये
महफिल कभी ये दिल की वीरान नहीं होती
आंसू खुशी के गम के होते है एक जैसे
आंसू खुशी के गम के होते है एक जैसे
इन आंसुओ की कोई पहचान नहीं होती
हाँ ..! हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती
नफरत हो या मोहब्बत आसान नहीं होती
“हर एक मुस्कुराहट मुस्कान नहीं होती” किस फिल्म का गाना है ?
Ankhon Mein Tum Ho
“Har Ek Muskurahat Muskan Nahi Hoti” Song Singer Name ?
Alka Yagnik
“Har Ek Muskurahat Muskan Nahi Hoti” Video Song Star Cast Name ?
Sharad Kapoor & Suman Ranganathan