Deva Deva Lyrics - Arijit Singh - देवा देवा

Deva Deva Lyrics यह हिंदी Brahmastra फिल्म गीत है जिसे Arijit Singh और Jonita Gandhi ने गाये है। इस गाने को Amitabh Bhattacharya ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Pritam ने। इसे Sony Music India यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieBrahmastra (2022)
FeaturingRanbir Kapoor, Alia Bhatt
SongDeva Deva
SingerArijit Singh, Jonita Gandhi
LyricsAmitabh Bhattacharya
MusicPritam
Copyright LabelSony Music India

Deva Deva Lyrics (Hindi)

चिंगारियाँ ये जो मेरे
सीने में है दफ़न
इनको जरा देके हवा
बन जाऊँ में अगन
दहेक रहा है बनके शरारा
देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फ़ना
करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ
मेहसूस खुद को मैंने किया
जब तूने छुआ
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ

इश्क़ हमारा नहीं ये फितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो जरूर है
आके मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते ये रास्ते
हम्म तू है हवाओं का झोंका
मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी
मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ
तेरे इंतेज़ार में
आवाज़ दे आवाज़ दे
तेरी साराये ढूंढ रहा था
मेरा बंजारा मन
सब कुछ मेरा करके फना
करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ

“Deva Deva” किस फिल्म का गाना है ?

Brahmastra

“देवा देवा” गीत गानेवाली सिंगर का नाम क्या है ?

Arijit Singh, Jonita Gandhi

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads