Choto So Mero Madan Gopal Lyrics - Tulsi Kumar - छोटो सो मेरो मदन गोपाल

Choto So Mero Madan Gopal Lyrics यह लेटेस्ट हिंदी भक्ति गीत है जिसे Tulsi Kumar ने गाये है। इस गाने को Vishal Bagh ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Raaj Aashoo ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongChoto So Mero Madan Gopal
FeaturingBhakti Ganatra, Gunjan Bhatia
SingerTulsi Kumar
LyricsVishal Bagh
MusicRaaj Aashoo
Copyright LabelT-Series

Choto So Mero Madan Gopal Lyrics (Hindi)

तुझ पर वारी वारी जाऊँ
एक नहीं सौ बारी जाऊँ
मेरा बचपन लौट के आया
मैं तेरे बलिहारी जाऊँ
उंगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
उंगली पकड़ के चलूँ तेरी ही चाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

गैया मुरली जमुना गोपी
तू जो ना होता तो
ये भी ना होती
मेरी गोद में खेल रहा तू
सीप में जैसे खेले मोती
मैं तेरी मैया हूँ तू मेरा लाल
मैं तेरी मैया हूँ तू मेरा लाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

साँवरी सूरत पर सब रीझें
नैना चमके जैसे हीरे
फींके हैं वो दिन वो रैना
जो तुझको बिन देखे बीते
तुझसा ना कोई तू अपनी मिसाल
तुझसा ना कोई तू अपनी मिसाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

धरती से आकाश मिला दूँ
तुझको जो मैं ढूंढ न पाऊँ
माँ का मन कैसा होता है
मैं तुझको कैसे समझाऊँ
मैया के मन का तू जाने ना हाल
मैया के मन का तू जाने ना हाल
छोटो सो छोटो सो
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

“छोटो सो मेरो मदन गोपाल” गाना किसने गाया है ?

Tulsi Kumar

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads