Chhoti Chhoti Raatein Lyrics - Sonu Nigam - छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं

Chhoti Chhoti Raatein Lyrics यह सुपरहिट हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Sonu Nigam और Anuradha Paudwal ने गाये है। इस गाने को Faaiz Anwaar ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Nikhil Vinay ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieTum Bin (2001)
SongChhoti Chhoti Raatein
SingerSonu Nigam & Anuradha Paudwal
LyricsFaaiz Anwaar
MusicNikhil Vinay
Copyright LabelT-Series

Chhoti Chhoti Raatein Lyrics (Hindi)

छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं
छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं

दीवानों सी हालत है अपनी
पूछो ना क्या चाहत है अपनी
थाम ली मैंने तेरी ये बाहें
इन बाहों में जन्नत है अपनी
फूल सा खिल के महका है ये दिल
फिर तुझे छू के बहका है ये दिल
दिल का क्या है ये तो हर पल बेक़रार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं

पंछी बन के उड़ता है ये दिल
मिलती है जब सपनों की मंज़िल
सपने तो फिर सपने होते हैं
सच है ये कब अपने होते हैं
जागती ऑंखें देखा करे सपना
जब कोई दिल को लगता है अपना
न दिल पे काबू न खुद पे इख़्तियार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है

“छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं” किस फिल्म का गाना है ?

Tum Bin

“Chhoti Chhoti Raatein” Song Singer Name ?

Sonu Nigam & Anuradha Paudwal

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads