Apney Pyar Ke Sapney Lyrics यह नई हिंदी गीत है जिसे Stebin Ben ने गाये है। इस गाने को Anand Bakshi, Arko ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है R. D. Burman, Arko ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Song | Apney Pyar Ke Sapney |
Featuring | Stebin Ben & Heer Achhra |
Singer | Stebin Ben |
Lyrics | Anand Bakshi, Arko |
Music | R. D. Burman, Arko |
Copyright Label | Zee Music Company |
Apney Pyar Ke Sapney Lyrics (Hindi)
चन्न तारेया सारेया तेरे आगे हारेया
हारेया तेरे आगे हारेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे
सोचा ना था जो
यू हुआ जैसा होना ही था
तन्हा से इस दिल को
तेरी अखियों में यू खोना ही था
ख़ुश-नसीब हैं हम पहली बार लगा
जबसे तुम हमसफर हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
रूखी थी ज़मीन बरसात आ गयी
तेरे लबों पे मेरी बात आ गयी
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
चन्न तारेया सारेया तेरे आगे हारेया
हारेया तेरे आगे हारेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे
मोहब्बत को तरीके से होने दो
कभी खुद को मेरी बाहों में खोने दो
जाने कब सुबह हो जाए
मोहब्बत को तरीके से होने दो
कभी खुद को मेरी बाहों में खोने दो
हम ना जुदा हो जाये
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
रूखी थी ज़मीन बरसात आ गयी
तेरे लबों पे मेरी बात आ गयी
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
चन्न तारेया सारेया तेरे आगे हारेया
हारेया तेरे आगे हारेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे
“Apney Pyar Ke Sapney” गाना किसने गाया है ?
Stebin Ben
“Apney Pyar Ke Sapney” Video Song Star Cast Name ?
Stebin Ben & Heer Achhra