Ajeeb Dastan Hai Yeh Lyrics यह ओल्ड बॉलीवुड फिल्म गीत है जिसे Lata Mangeshkar ने गाये है। इस गाने को Shailendra ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Shankar Jaikishan ने। इसे Saregama यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Movie | Dil Apna Aur Preet Parai (1960) |
Featuring | Raaj Kumar, Meena Kumari, Nadira |
Song | Ajeeb Dastan Hai Yeh |
Singer | Lata Mangeshkar |
Lyrics | Shailendra |
Music | Shankar Jaikishan |
Copyright Label | Saregama |
Ajeeb Dastan Hai Yeh Lyrics (Hindi)
अजीब दास्ताँ है ये
कहा शुरू कहा ख़तम
ये मंजिले है कौन सी
ना वो समझ सके ना हम
अजीब दास्ताँ है यह
कहा शुरू कहा ख़तम
ये मंजिले है कौन सी
ना वो समझ सके ना हम
यह रौशनी के साथ क्यों
धुआं उठा चिराग से
यह रौशनी के साथ क्यों
धुआं उठा चिराग से
यह ख्वाब देखती हु मै
के जग पड़ी हूँ ख़्वाब से
अजीब दास्ताँ है ये
कहा शुरू कहा ख़तम
ये मंजिले है कौन सी
ना वो समझ सके ना हम
मुबारके तुम्हे के तुम
किसी के नूर हो गए
मुबारक तुम्हे के तुम
किसी के नूर हो गए
किसी के इतने पास हो
के सब से दूर हो गए
अजीब दास्ताँ है ये
कहा शुरू कहा ख़तम
ये मंजिले है कौन सी
ना वो समझ सके ना हम
किसी का प्यार लेके तुम
नया जहाँ बसाओगे
किसी का प्यार लेके तुम
नया जहाँ बसाओगे
ये शाम जब भी आएगी
तुम हमको याद आओगे
अजीब दास्ताँ है ये
कहा शुरू कहा ख़तम
ये मंजिले है कौन सी
ना वो समझ सके ना हम.
“Ajeeb Dastan Hai Yeh” किस फिल्म का गाना है ?
Dil Apna Aur Preet Parai
“Ajeeb Dastan Hai Yeh” गीत गानेवाली सिंगर का नाम क्या है ?
Lata Mangeshkar