Aisa Des Hai Mera Lyrics - Udit Narayan - धरती सुनहरी अंबर नीला

Aisa Des Hai Mera Lyrics यह हिन्दी देशभक्ति फिल्म गीत है जिसे Udit Narayan और Lata Mangeshkar ने गाये है। इस गाने को Javed Akhtar ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Madan Mohan ने। इसे YRF यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieVeer Zaara
SongAisa Des Hai Mera
FeaturingShah Rukh Khan & Preity Zinta
SingerUdit Narayan & Lata Mangeshkar
LyricsJaved Akhtar
MusicMadan Mohan
Copyright LabelYRF

Aisa Des Hai Mera Lyrics (Hindi)

ओ…….!
अंबर हेठाँ धरती वसदी
एथे हर रुत हँसदी
हो ….!
किन्ना सोणा देश है मेरा
देश है मेरा ! देश है मेरा !
किन्ना सोणा देश है मेरा
देश है मेरा ! देश है मेरा !
देश है मेरा !

धरती सुनहरी अंबर नीला
हो ….!
धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा देश है मेरा
हो ….!
ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां ….!
ऐसा देश है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाये
बोले पपीहा कोयल गाये
सावन घिर के आये
ऐसा देश है मेरा
हो …!
ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां ….!
ऐसा देश है मेरा

कोठे ते का बोले ओये
चिट्ठी मेरे माहिये दी
विच आने दा वि ना बोले ओये
चिट्ठी मेरे माहिये दी

गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवाएं
रंग बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़ उड़ जाएं
पनघट पर पनहारन जब गगरी भरने आये
मधुर मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए
लो सुन लो कदम कदम पे है मिल जानी
कदम कदम पे है मिल जानी कोई प्रेम कहानी
ऐसा देश है मेरा
हो …!
ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां …!
ऐसा देश है मेरा

ओ ….!
हां मेरी जुगनी दे धागे बांधे
जुगनी ओस दे मूंह तो फब्बे
जीनु साड इश्क दी लग्गे
ओये साने मेरेया जुगनी
मेरेया जुगनी कहंदी है
ओ नाम सही पा लेंदी है
ओ दिल कड़ लिता ई जींद मेरिये

बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नट के तमाशे कुल्फी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले भोले बच्चे हैं जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज सुनाये दादी नानी
हो …!
रोज सुनाये दादी नानी एक परियों की कहानी
ऐसा देश है मेरा
हो …!
ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा
हां …!
ऐसा देश है मेरा

सड़के सड़के जांदी है मुटियारे नि
कांटा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
ओये !
नि अडिये कांटा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
कौन कड़े तेरा कन्दरा मुटियारे नि
कौन सहे तेरी पीड़ बांकिये नारे नि
ओये !
नि अडिये कौन सहे तेरी पीड़ बांकिये नारे नि

हो …!
मेरे देश में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है जो कहीं से भी आता है
आ …!
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना
आ …!
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है मुझको जाना पहचाना यहाँ भी वही शाम है वही सवेरा
ओ …!
वही शाम है वही सवेरा
ऐसा ही देश है मेरा
जैसा देश है तेरा
वैसा देश है तेरा
हां …!
जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा
हो …!
जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा
हां …!
जैसा देश है तेरा
ऐसा देश है मेरा
हो …!
जैसा देश है मेरा

“धरती सुनहरी अंबर नीला” किस फिल्म का गाना है ?

Veer Zaara

“Aisa Des Hai Mera” Song Singer Name ?

Udit Narayan & Lata Mangeshkar

“Aisa Des Hai Mera” Video Song Star Cast Name ?

Shah Rukh Khan & Preity Zinta

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads