Ae Mere Dost Laut Ke Aaja Lyrics - Mohammad Aziz - ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा

Ae Mere Dost Laut Ke Aaja Lyrics यह पॉपुलर हिन्दी फिल्म गीत है जिसे Mohammad Aziz ने गाये है। इस गाने को Sameer ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Anand – Milind ने। इसे Venus यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieSwarg (1990)
SongAe Mere Dost Laut Ke Aaja
SingerMohammad Aziz
LyricsSameer
MusicAnand – Milind
Copyright LabelVenus

Ae Mere Dost Laut Ke Aaja Lyrics (Hindi)

ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा
बीन तेरे जिंदगी अधूरी हैं !
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा
बीन तेरे जिंदगी अधूरी हैं !!
आके तो देख मेरी हालत को
बीन तेरे हर खुशी अधूरी हैं
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा

बन के हमदर्द मेरा हम शाया
तू मेरी जिंदगी में आया था !
बन के हम दर्द मेरा हम शाया
तू मेरी जिंदगी में आया था !!
प्यार अपनो से भी ज्यादा किया मुझे तूने
लोग कहते हैं तू पराया था
लोग कहते हैं तू पराया था !
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा
बीन तेरे जिंदगी अधूरी हैं
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा

मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे !
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे !!
भूल के भी ना भुला पाऊ मैं तुझे हमदम
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे
हर घड़ी बस तेरा ख्याल रहे !
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा
बीन तेरे जिंदगी अधूरी हैं
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा

याद आते हैं जब करम तेरे
मेरी आंखों से अश्क बहते हैं
याद आते हैं जब करम तेरे
मेरी आंखों से अश्क बहते हैं
तेरे एहसानो का बदला मैं चुकाऊं कैसे
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं
बहते आंसू ये मुझसे कहते हैं !
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा
बीन तेरे जिंदगी अधूरी हैं
आके तो देख मेरी हालत को
बीन तेरे हर खुशी अधूरी हैं
ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा

“ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा” किस फिल्म का गाना है ?

Swarg

“Ae Mere Dost Laut Ke Aaja” Song Singer Name ?

Mohammad Aziz

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads