Aarambh Hai Prachand Lyrics - Piyush Mishra - आरंभ है प्रचंड

Aarambh Hai Prachand Lyrics यह हिंदी फिल्म गीत है जिसे Piyush Mishra ने गाये है। इस गाने को Piyush Mishra ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Piyush Mishra ने। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieGulaal (2009)
FeaturingKay Kay Menon & Mahi Gill
SongAarambh
SingerPiyush Mishra
LyricsPiyush Mishra
MusicPiyush Mishra
Copyright LabelT-Series

Aarambh Hai Prachand Lyrics (Hindi)

आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड
आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड
आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आन बाण शान या कि जान का हो दान
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड
आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आन बाण शान या कि जान का हो दान
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
आरंभ है प्रचंड..

मन करे सो प्राण दे
जो मन करे सो प्राण ले
वोही तो एक सर्वशक्तिमान है
मन करे सो प्राण दे
जो मन करे सो प्राण ले
वोही तो एक सर्वशक्तिमान है
विश्व की पुकार है
ये भागवत का सार है
कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है
कौरोवों की भीड़ हो या
पांडवों का नीड़ हो
जो लड़ सका है वो ही तो महान है
जीत की हवस नहीं
किसी पे कोई वश नहीं
क्या ज़िन्दगी है ठोकरों पे मार दो
मौत अंत है नहीं तो मौत से भी क्यूँ डरें
ये जाके आसमान में दहाड़ दो
आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड
आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आन बाण शान या कि जान का हो दान
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
आरंभ है प्रचंड..

वो दया भाव या कि शौर्य का चुनाव
या कि हार का वो घाव तुम ये सोच लो
वो दया भाव या कि शौर्य का चुनाव
या कि हार का वो घाव तुम ये सोच लो
या की पुरे भाल पे जला रहे विजय का लाल
लाल यह गुलाल तुम ये सोच लो
रंग केशरी हो या मृदंग केशरी हो
या कि केशरी हो ताल तुम ये सोच लो
जिस कवि की कल्पना में ज़िन्दगी हो प्रेम गीत
उस कवि को आज तुम नकार दो
भीगती मासों में आज, फूलती रगों में आज
आग की लपट का तुम बघार दो
आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड
आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो
आन बाण शान या कि जान का हो दान
आज एक धनुष के बाण पे उतार दो
आरंभ है प्रचंड
आरंभ है प्रचंड
आरंभ है प्रचंड

“आरंभ है प्रचंड” किस फिल्म का गाना है ?

Gulaal

“आरंभ है प्रचंड” गाना किसने गाया है ?

Piyush Mishra

“Aarambh Hai Prachand” Video Song Star Cast Name ?

Kay Kay Menon & Mahi Gill

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads