Aadhaar Card Download : आज के समय में लगभग सभी व्यक्ति के पास आधार कार्ड है | यह पहचान का एक मुख्य तरीका भी है | आपके आधार नंबर से आपके बारे में तथा आपके बैंक खाते के बारे में पता लगाया जा सकता है | आजकल तो बच्चे जन्म लेते है तो तुरंत उनका आधार कार्ड बनता है |
उन बच्चो के जन्म प्रमाण पात्र बनाने के लिए आधार कार्ड माँगा जाता है इस तरह आप सोच सकते है की आधार कार्ड आज के समय में कितना जरुरी डॉक्यूमेंट हो गया है | यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है और आपका आधार कार्ड कही गुम हो जाता है तो आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से घर बैठे ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

पहचान पात्र का नाम | आधार कार्ड |
जारीकर्ता | भारत सरकार |
उपभोक्ता | किसी भी उम्र के भारत के नागरिक |
उपयोग | भारत में कही भी किसी भी काम में |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://uidai.gov.in |
Aadhar Card : आधार कार्ड के बारे में जानकारी
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है | इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है | यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा | भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं |
कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (Gender) कुछ भी हो | प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है | नामांकन निःशुल्क है | आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है |
Aadhaar Card Download कैसे करे ?
आधार कार्ड को घर बैठे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार नंबर और उसमे जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास रहना चाहिए , तभी आप कर सकते है | यदि यह दोनों चीज आपके पास है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करे |
Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू बार में स्थित My Aadhaar वाले ऑप्शन में Download Aadhaar लिखा हुआ दिखाई देगा , जिसपर क्लिक करना है |

Step 3. Download Aadhaar पर क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आधार कार्ड डाउनलोड करने से सम्बंधित बहुत सारा ऑप्शन होगा आपको एक बार फिर Download Aadhaar पर ही क्लिक करना है |

Step 4. डाउनलोड आधार पर क्लिक करते ही आपसे आपका आधार नंबर पूछेगा | आपको जिसका भी आधार कार्ड डाउनलोड करना है , उसका आधार नंबर डालना है और फिर Captcha Code डालने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है |

Step 5. Send OTP पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंक का कोड जायेगा , जिसको यहाँ पर डालना है और फिर Download पर क्लिक कर देना है | क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा |
Step 6. अब जो आधार कार्ड डाउनलोड होगा , वह Pdf File के रूप में होगा और जब आप इसको open करेंगे तो password मांगेगा | Password में आपको जिसका भी आधार कार्ड है , उसके नाम का प्रथम चार अक्षर (CAPITAL LETTER में) और जन्मतिथि का केवल वर्ष (YEAR) लिखना है |
जैसे नाम है Mohan Kumar और जन्मतिथि है 12/07/2003 तो पासवर्ड होगा – MOHA2007
अब आप ज्योही पासवर्ड डालकर ओके करेंगे तो आपका आधार कार्ड आपके सामने खुल जायेगा इसको आप जहाँ चाहे वहां उपयोग में ला सकते है |
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने जाना की Aadhaar Card Download कैसे करते है यदि आपके पास आधार नंबर और मोबाइल नंबर दोनों हो और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो | यदि आपको इससे सम्बंधित कुछ भी पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है |