Tu Maan Meri Jaan Lyrics यह लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्म गीत है जिसे King ने गाये है। इस गाने को King ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Saurabh Lokhande ने। इसे King यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।
Album | ChampagneTalk |
Featuring | Natasha Bharadwaj |
Song | Maan Meri Jaan |
Singer | King |
Lyrics | King |
Music | Saurabh Lokhande |
Mix & Master | Hanish Taneja |
Copyright Label | King |
Tu Maan Meri Jaan Lyrics (Hindi)
मैं तेरी आँखों में उदासी कभी देख सकदा नै
तुझे खुश मैं रखूँगा सोह्णेया
मैं तेरे होठों पे खामोशी कभी देख सकदा नै
सारी बाते में सुनुँगा सोह्णेया
तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बगैर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू मान मेरी जान
तू मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !
मैं साया बनके साथ तेरे रहना 24 घण्टे
मैं रहना 24 घण्टे
तेरे बिना दिल लगदा नहीं !
मैं आँखों से चुरा लूँ जाना तेरे जो भी ग़म थे
हाय तेरे जो भी ग़म थे
तेरे बिना दिल लगदा नहीं !
मेरी बाहों में आके तू जाना नै
ऐसी रब्ब से मैं मांगू दुआ
तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बगैर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू माने मेरी जान
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू मान मेरी जान
तू मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !
मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !
Tu Maan Meri Jaan Lyrics PDF
Tu Maan Meri Jaan Lyrics PDF डाउनलोड लिंग इस लेख के नीचे दिए गए हैं आप डाउनलोड बटन का उपयोग करके “Tu Maan Meri Jaan Song Lyrics PDF” को मुफ़्त डाउनलोड कर सकते हैं:
“तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा” गाना किसने गाया है ?
King
“Tu Maan Meri Jaan” Video Song Featuring Artist Name ?
King & Natasha Bharadwaj
“Tu Maan Meri Jaan” Song Album Name ?
Champagne Talk