Kahani Suno 2.0 Lyrics (Kaifi Khalil) कहानी सुनो

Kahani Suno 2.0 यह बॉलीवुड लव गीत है जिसे Kaifi Khalil ने गाये है। इस गाने को Kaifi Khalil ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Kaifi Khalil ने। इसे Kaifi Khalil यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongKahani Suno 2.0
SingerKaifi Khalil
LyricsKaifi Khalil
MusicKaifi Khalil
Copyright LabelKaifi Khalil

Kahani Suno 2.0 Lyrics (Hindi)

कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था

दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरी चाहत मैं कितना फसाना हुआ
तेरे आने की खुश्बू तेरे जाने का मंज़र
तुझे मिलना पड़ेगा अब ज़माना हुआ
सदायें सुनो जफायें सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
है तमन्ना हमें
तुम्हे दुल्हन बनयें
तेरे हाथों पे मेहन्दी
अपने नाम की सजायें
तेरी लेले बालायें तेरे सदके उतारे
है तमन्ना हमें
तुम्हे अपना बनायें
नही मुश्किल वफ़ा ज़रा देखो यहा
तेरी आँखों में बस्ता है मेरा जहाँ
कभी सुन तो ज़रा जो मैं कह ना सका
मेरी दुनिया तुम्ही हो तुम्ही आसरा
दुआए सुनो सज़ायें सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
कहानी सुनो ज़ुबानी सुनो
मुझे प्यार हुआ था इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था
प्यार हुआ था
प्यार हुआ था
प्यार हुआ था

“Kahani Suno 2.0” Song Singer Name ?

Kaifi Khalil

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads