Gone Girl Lyrics - Badshah - तूने लड़की ख़राब कर दी

Gone Girl Lyrics यह लेटेस्ट बॉलीवुड गीत है जिसे Badshah और Payal Dev ने गाये है। इस गाने को Badshah ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Badshah और Aditya Dev ने। इसे Badshah यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

SongGone Girl
SingerBadshah, Payal Dev
LyricsBadshah
MusicBadshah & Aditya Dev
Mix & MasterHanish Taneja
Copyright LabelBadshah

Gone Girl Lyrics (Hindi)

बैठी-बैठी में तूने आग भर दी
खाली बोतल में शराब भर दी
तेरी कसम बिल्कुल सीधी-साधी थी मैं
तूने लड़की खराब कर दी

एक बात समझ ले, ए
मैं बोलूं कम, आंखों से पढ़ ले, ए
गेम के टॉप पे बैठा, ए
जिसके के भी बसकी वो आके पकड़ ले
इनसे गेम क्रैक ही नी होरा, ना
हिट कोई ट्रैक ही नी होरा, ना
यहां फिर मैने सीन चेंज किया
और कुछ लोगो का कमबैक ही नी होरा
बादशाह है नाम मेरी जान, मेरी जान
प्यार से मुझको वो बैड़ी बोलती है
गेम में लोंडो का बापू बेबी
एक तू ही थोड़ी है जो मुझे डैडी बोलती है

सुबह से शाम तक, बस तेरा नाम लूं
तुझको जो देखूं मैं, दिल अपना थाम लूं
जो तू मुझे छू ले तो, बदन में सनसनी
खुद को समझाती हूँ कि सबर से काम लूं
नींदें मेरी तूने हराम कर दी
गंदी मेरी तूने जबान कर दी
तेरी कसम बिल्कुल सीधी-साधी थी मैं
तूने लड़की खराब कर दी

कोई उंगली करता है, हाँ
तो मैं बांह भी चढ़ाता हूँ, ए
पर सामने हो बंदी तो
मैं गुड बॉय बन जाता हूँ
उड़ती हैं खबरें, लेता ना स्ट्रैस, नो
गेम का Carter on to the next, Ho
प्लेन है प्राइवेट लाइफ है ब्लैस, Yeah
मुट्ठी में गेम, मेरे घंटे पे प्रैस, Aah
बैड बॉय शाह कैसे तुझे तेरे बसका लगा?
ना मुझे ऐसे मस्का लगा
रही ना किसी काम-धाम की
जबसे लड़की को चस्का लगा मेरा

“तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा” गाना किसने गाया है ?

Badshah, Payal Dev

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads