Apna Bana Le lyrics (Arijit Singh) अपना बना ले

Apna Bana Le यह बॉलीवुड फिल्म गीत है जिसे Arijit Singh और Sachin-Jigar ने गाये है। इस गाने को Amitabh Bhattacharya ने लिखे है। और इस गाने में म्यूजिक दिये है Sachin Jigar ने। इसे Zee Music Company यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

MovieBhediya (2022)
SongApna Bana Le
SingerArijit Singh, Sachin-Jigar
LyricsAmitabh Bhattacharya
MusicSachin Jigar
Copyright LabelZee Music Company

Apna Bana Le Lyrics (Hindi)

तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
किया रे जो भी तूने कैसा किया रे
जिया को मेरे बंधन ऐसे लिया रे
समज के भी न समझ मैं सकूँ
सवेरों का मेरे तू सूरज लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले मुझे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
दिल के नगर में
शहर तू बसा ले पिया

छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे
फीकी रातों को रंग लगे
छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे
फीकी रातों को रंग लगे
तेरी दिशा में क्यों चलने से मेरे
जोड़ी को पंख लगे
रहा न मेरे काम का जग सारा
हां बस तेरे नाम से ही गुजारा
उलझ के यूं न सुलझ मैं सकूँ
जुबानिया तेरी झूठी भी सच लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले मुझे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
दिल के नगर में
शहर तू बसा ले पिया
हो सब कुछ मेरा चाहे
नाम अपने लिखा ले
बदले में इतनी तो
यारी निभा ले
जग की हिरासत से
मुझे छुडा ले
अपना बना ले बस
अपना बना ले
अपना बना ले
अपना बना ले

“Apna Bana Le” Song Singer Name ?

Arijit Singh, Sachin-Jigar

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post

Responsive Ads

Responsive Ads